Home बिहार सिवान बिजली तार की चोरी से किसानों को परेशानी

बिजली तार की चोरी से किसानों को परेशानी

0
बिजली तार की चोरी से किसानों को परेशानी

प्रतिनिधि. गुठनी. थाना क्षेत्र के विस्वार पंचायत के चौभरिया गांव में मुख्यमंत्री कृषि संबंध योजना फेज 2 के तहत कृषि कार्य के लिए लगाये गये 25 पोल का बिजली तार चोरों ने काट लिया है. जिससे लगभग एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को कृषि कार्य करने में असुविधा हो रही है. जानकारी के अनुसार, किसानों को फसल सिचाई के लिए गांव से पुरब के चौभरिया में बिजली टांसफॉर्मर लगाया गया था जिससे किसान मोटर पंपसेट से सिचाई करते थे. ग्रामीण सुभाष ठाकुर, अमर चौधरी, सत्तार अंसारी, शमशेर अंसारी, मंटू शाही, मकुन भगत, अरविंद कुमार मिश्रा, राजेश्वर पटेल, श्यामदेव यादव, दुर्गा प्रसाद मिश्रा समेत अन्य किसानों ने बताया कि बिजली ट्रांसफॉर्मर लगने से कम खर्च में सिंचाई हो जाती थी. तीन माह पूर्व लगा था बिजली ट्रांसफॉर्मर विस्वार पंचायत के गड़ेरिया चौभरिया मुख्य मार्ग के चौभरिया गांव में तीन माह पूर्व बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. इससे किसान अपनी फसल का सिचाई करते थे, लेकिन चोरों द्वारा तार काट लेने के कारण यहां के किसान इस सुविधा से वंचित हो गए हैं. चौभरिया गांव के किसानों ने बताया कि बिजली से चलने वाली मोटर पंपसेट से सिचाई करने से कम खर्च लगता है. सूचना देने पर बिजली कर्मी सहित अन्य मौके पर पहुंच जायजा लिया. कनीय अभियंता संतोष सावंत ने बताया तार काटने की सूचना मिली है.जांच की जा रही है. जल्द ही सिचाई के लिए बिजली चालू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version