भगवानपुर. भगवानपुर गांव में बीती रात करेंट लगने से एक युवक का मौत हो जाने के बाद बुधवार को सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने भगवानपुर गांव में विद्युत विभाग के कर्मियों के विरुद्ध जमकर हो हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि भगवानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या पांच में घनी आवादी के बीचों बीच 11 हजार वोल्टेज के विद्युत प्रवाहित तार का पोल करीब छह माह से झुका हुआ है, हमलोग कई बार विभाग को लिखित व मौखिक जानकारी दिया, लेकिन इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जिसके कारण मंगलवार को रात में इस झुके हुए पोल से 11 हजार वोल्टेज के प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने के कारण अमन का मौत हो गया. जिसका पूर्णरूपेण जिम्मेवार विद्युत विभाग के कर्मी हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय मुखिया मुन्ना सहनी ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही किया जाता है, सिर्फ भगवानपुर गांव का ही यह स्थिति नहीं है, पूरे प्रखंड में कई जगहों पर विद्युत प्रवाहित पोल झुका हुआ है, कहीं तार की स्थिति जर्जर हो चुका है, लेकिन इसपर ध्यान कोई नहीं दे रहे हैं. उन्होंने विद्युत विभाग से मांग किया है कि अभिलंव सभी जगहों का जर्जर पोल व तार का मरम्मत किया जाए, अन्यथा हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य हैं. इस दौरान मुखिया मुन्ना सहनी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शेखर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के कर्मियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए मृतक अमन के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग किया. वहीं इस मामले में विद्युत कनीय अभियंता सुमन रंजन ने कहा कि जल्द ही जर्जर पोल व तार का मरम्मती करवा दिया जाएगा. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें