मॉनसून की पहली बारिश का लोगों ने लिया आनंद

गुरुवार को बरौनी आसपास क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दी और लोगों ने भीषण गर्मी से राहत का सांस लिया.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:35 PM
an image

बरौनी. गुरुवार को बरौनी आसपास क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दी और लोगों ने भीषण गर्मी से राहत का सांस लिया. भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मानसून आने का बेसब्री से इंतजार था. जो बुधवार को झमाझम बारिश के साथ खत्म हुआ. लोग मानसून की पहली बारिश में भींगते देखे गये और मानसून की पहली बारिश का आनंद ले रहे थे. बताते चलें कि विगत कई हफ्तों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान थे. भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम के आदेश पर सभी शिक्षण संस्थान को सुबह 11 बजे से पहले पठन पाठन कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूर और नियमित सरकारी और गैर सरकारी पदाधिकारी और कर्मचारी के समक्ष इस भीषण गर्मी में ड्यूटी करने को लेकर थी. जो आज मानसून के आगज से थोड़ी राहत महसूस करेंगे. वहीं बाजार बरौनी के राजेन्द्र रोड, आलू चट्टी रोड, दीनदयाल रोड, न्यू अजीत पत्रकार रोड, रेलवे मार्केट, सिंधिया चौक सहित आसपास के व्यवसायी भी मानसून की पहली बारिश का आनंद लेते देखे गये और कहा अब तपीश भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं मौसम जानकारों के अनुसार बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसका असर राज्य भर में साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को प्रदेश के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मानसून की पहली बारिश के बीच विधुत आपूर्ति की लुका छिपी लोगों के लिए थोड़ा परेशानी वाला था लेकिन लोग बारिश के आनंद में थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version