बैट्री चोरी के शक में युवक की लोगों ने बिजली के पोल से बांधकर की पिटाई

बेगूसराय में एक बार फिर भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा सामने आया है. बैटरी चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीट दिया.

By MANISH KUMAR | August 1, 2025 9:50 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय में एक बार फिर भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा सामने आया है. बैटरी चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीट दिया. यह सनसनीखेज घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा चौक के पास घटी, जहां आरोपी युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उग्र भीड़ का दिल नहीं पसीजा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पर पास की एक दुकान से बैटरी चोरी करने का आरोप लगाया गया था. जब लोगों ने उसे पकड़ा, तो पहले उसे बिजली के खंभे में बांधा गया और फिर लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई की गई. इस दौरान युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपनी सुरक्षा में थाने ले गई. पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ रही भीड़ हिंसा की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version