राजनीति के केंद्र में देशहित हो, तो निकाला जा सकता है बाढ़ व सुखाड़ का स्थायी समाधान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बलहपुर पंचायत एक शाखा का नौवां सम्मेलन श्रीरामपुर ठाकुरबारी परिसर में किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ राम इकबाल सिंह ने झंडोतोलन किया.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:48 PM
an image

समापन भाषण में सम्मेलन के पर्यवेक्षक कॉ गोवर्धन तांती ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं अपराध से जनता त्रस्त है. शासन एवं प्रशासन के संरक्षण में दारू एवं बालू माफिया का राज चल रहा है. इससे निजात पाने के लिए हमें सत्ता एवं समाज परिवर्तन की लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम के शुरुआत में ही कामरेड अर्जुन सिंह के द्वारा दिवंगत पार्टी नेता एवं शहीद सैनिकों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव लाया गया. जिस पर दो मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गयी. कॉ बसंत कुमार के द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन को बहसों प्रांत स्वीकृत किया गया. आगे के लिए छठवीं बार कामरेड राजेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री एवं आदित्य कुमार तथा विपिन पंडित को सहायक शाखा मंत्री बनाया गया. बहस में कामरेड अशोक यादव, सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार, रामानुज सिंह, अंकित कुमार एवं आर्यन कुमार ने भी भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version