begusarai news : स्वस्थ्य भारत के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अहम : कार्यपालक निदेशक

begusarai news : बरौनी रिफाइनरी में 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By SHAILESH KUMAR | May 30, 2025 9:19 PM
feature

बेगूसराय. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बरौनी रिफाइनरी अस्पताल द्वारा ठेका श्रमिकों के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 30 मई 2025 को किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सकों एवं रिफाइनरी अस्पताल के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया. श्रमिकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सत्यप्रकाश ने कहा कि तंबाकू और धूम्रपान न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि कार्यस्थल की उत्पादकता और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी घातक हैं. उन्होंने उपस्थित सभी श्रमिकों से आग्रह किया कि यदि वे तंबाकू अथवा निकोटीन के सेवन से ग्रसित हैं, तो वह तुरंत इससे मुक्ति पाने का प्रयास करें. उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अहम है, और बरौनी रिफाइनरी इस दिशा में एक उत्तरदायी ऊर्जा केंद्र के रूप में कार्य कर रही है. कार्यक्रम में वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ आरएन टैगोर एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. नीरज की टीम द्वारा ऑन्कोलॉजी व मनोविज्ञान ओपीडी, व्यक्तिगत परामर्श, एवं तंबाकू निषेध के उपायों पर जानकारी साझा की गयी. ठेका श्रमिकों ने नशे की आदत छोड़ने के लिए परामर्श लिया और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत की. बरौनी रिफाइनरी, जो केवल ऊर्जा उत्पादन में ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है. इस पहल के माध्यम से यह दर्शा रही है कि एक रिफाइनरी केवल ईंधन ही नहीं देती, वह जीवन को दिशा भी देती है. तंबाकू मुक्त जीवन की यह मुहिम न केवल एक स्वास्थ्य पहल है, बल्कि एक समाज को समर्थ और स्वस्थ बनाने की ऊर्जा रचना भी है. मौके पर कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version