बेगूसराय. स्वास्थ्य विभाग की मुंगेर प्रमंडलीय स्तर की बैठक शुक्रवार को बेगूसराय सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित की गयी है. बैठक की अध्यक्षता बेगूसराय के पूर्व सिविल सर्जन एवं वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने की. बैठक में मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक एवं जिला मूल्यांकन अनुसरण पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बनाए गए पीपीटी का एनएचएम एवं विभाग के सभी कंडिकाओं एवं पारा-इंडिकेटर के अनुसार समीक्षा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें