प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर जनता लॉकडाउन का ऐलान

बेगूसराय को प्रमंडल का दर्जा दिलाने की बहुप्रतीक्षित मांग बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर से जोड़ पकड़ रही है.

By MANISH KUMAR | July 27, 2025 9:26 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय को प्रमंडल का दर्जा दिलाने की बहुप्रतीक्षित मांग बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर से जोड़ पकड़ रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रमंडल बनाओ अभियान समिति की ओर से सुहृदनगर, अर्चना बिहार में राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों, जन संगठनों, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 02 अगस्त को 12 घंटे के लिए जनता लॉकडाउन के माध्यम से प्रमंडल के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्य पार्षद आलोक अग्रवाल ने की, जबकि संचालन विंग कमांडर रणजीत कुमार ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए अभियान समिति के संयोजक दिलीप सिंहा, बिहार विधान परिषद सदस्य राजद नेत्री उर्मिला ठाकुर, उपमुख पार्षद अनीता देवी, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश राय, पूर्व विधायक एवं माकपा नेता राजेंद्र सिंह, जिला सचिव रत्नेश झा, सीपीआई के अनिल अंजान, भाकपा माले के राजेश श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता मो. हारून रशीद खान, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेश कुमार,नवीन कुमार, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान आप के जितेंद्र राय, जन सुराज के रूपम कुमारी, रवि शंकर पोद्दार गांधी, एआइएसएफ के अमरेश कुमार, एनएसयूआई के राजा कुमार, आइसा के अजय कुमार, कर्मचारी महासंघ के मुरारी मोहन, सरपंच संघ के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह सहित समाजसेवी प्रकाश सिंहा और राजेश कुमार समेत कई अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी. कहा कि बेगूसराय प्रमंडल बनने की हर कसौटी पर खरा उतरता है, चाहे वह जनसंख्या हो, भौगोलिक स्थिति, प्रशासनिक जरूरत या ऐतिहासिक पहचान यह अब सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा, बल्कि आम जनता की सामूहिक आकांक्षा बन चुका है. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 02 अगस्त की रात 11 बजे से 3 अगस्त की सुबह 11 बजे तक 12 घंटे का शांतिपूर्ण जनता लॉकडाउन आयोजित किया जाएगा। यह विरोध शहर में पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और लोकतांत्रिक तरीके से होगा. मौके पर आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से बहाल रहेगी. नेताओं ने शहर के सभी नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं और कर्मचारियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और बेगूसराय को उसका न्यायोचित हक दिलाने की इस लड़ाई को सफल बनाएं. यह भी निर्णय लिया गया कि आंदोलन को भविष्य में और तेज करने के लिए जनसहभागिता आधारित व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version