ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हों उपलब्ध : आनंद शेखर

नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अतिरिक्त मिशन निदेशक आनंद शेखर ने आज योजना एवं विकास विभाग, मुख्यालय के अधिकारियों के साथ आकांक्षी प्रखंड तेघड़ा का दौरा किया.

By MANISH KUMAR | June 10, 2025 9:40 PM
an image

तेघड़ा. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अतिरिक्त मिशन निदेशक आनंद शेखर ने आज योजना एवं विकास विभाग, मुख्यालय के अधिकारियों के साथ आकांक्षी प्रखंड तेघड़ा का दौरा किया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं की समीक्षा करना और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेना था. यह दौरा आकांक्षी ब्लॉक तेघड़ा में विकास की गति को और तेज करने में महत्वपूर्ण साबित होगा. आनंद शेखर के दौरे का प्राथमिक उद्देश्य यह समझना था कि आकांक्षी ब्लॉक तेघड़ा में विकास योजनाएं कितनी प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं और उनके क्रियान्वयन में क्या चुनौतियां आ रही हैं. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी प्रसुन कुमार तेघड़ा, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हेल्थ वेलनेस की सीएचओ, एएनएम, जीविका सदस्य और आकांक्षी ब्लॉक के अन्य अधिकारी, साथ ही पिरामल फाउंडेशन की टीम भी उपस्थित थी. शेखर ने अधिकारियों और पिरामल टीम के साथ विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा किया और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

खेल सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण

स्थानीय नेतृत्व के साथ संवाद और दूरदर्शी योजनाएं

बरौनी-1 पंचायत के मुखिया के साथ बातचीत करते हुए, आनंद शेखर ने विजन 2047, विकसित भारत और विकसित बिहार के संबंध में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्थानीय नेतृत्व के दृष्टिकोण और भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया. यह संवाद नीति आयोग के लिए जमीनी स्तर की वास्तविकताओं को समझने और राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों को स्थानीय संदर्भ में ढालने के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन योजनाओं का भी निरीक्षण किया, जिनके माध्यम से लोगों को आवास और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. ये योजनाएं ग्रामीण आबादी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

पीरामल टीम को विशेष धन्यवाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version