तेघड़ा. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अतिरिक्त मिशन निदेशक आनंद शेखर ने आज योजना एवं विकास विभाग, मुख्यालय के अधिकारियों के साथ आकांक्षी प्रखंड तेघड़ा का दौरा किया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं की समीक्षा करना और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेना था. यह दौरा आकांक्षी ब्लॉक तेघड़ा में विकास की गति को और तेज करने में महत्वपूर्ण साबित होगा. आनंद शेखर के दौरे का प्राथमिक उद्देश्य यह समझना था कि आकांक्षी ब्लॉक तेघड़ा में विकास योजनाएं कितनी प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं और उनके क्रियान्वयन में क्या चुनौतियां आ रही हैं. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी प्रसुन कुमार तेघड़ा, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हेल्थ वेलनेस की सीएचओ, एएनएम, जीविका सदस्य और आकांक्षी ब्लॉक के अन्य अधिकारी, साथ ही पिरामल फाउंडेशन की टीम भी उपस्थित थी. शेखर ने अधिकारियों और पिरामल टीम के साथ विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा किया और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
संबंधित खबर
और खबरें