Rajendra Setu: बिहार के मोकामा और बेगूसराय जिले को जोड़ने वाला ऐतिहासिक राजेंद्र सेतु आज रात पूरी तरह से बंद रहेगा. मरम्मत कार्य के चलते इस पुल पर 10 अप्रैल की रात 10 बजे से 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोकी जाएगी. पुल के स्पान संख्या 12 पर ढलाई की जाएगी, जिसके कारण यह अस्थायी बंदी लागू की जा रही है.
सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी अनुमति
यह बंदी पुल के स्पान संख्या 12 पर ढलाई (Slab Casting) के लिए की जा रही है, जो मरम्मत कार्य का अहम हिस्सा है. इस दौरान आम जनता के सभी दोपहिया, चारपहिया, भारी व हल्के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
हालांकि, इस मरम्मत अवधि के दौरान एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, पुलिस या अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को पुल से गुजरने की छूट दी गई है.
क्या है राजेंद्र सेतु का महत्व?
राजेंद्र सेतु बिहार के दो प्रमुख क्षेत्रों उत्तर और दक्षिण को जोड़ने वाला ऐतिहासिक पुल है, जो बेगूसराय, मोकामा और लखीसराय जैसे जिलों के लिए आवागमन की अहम कड़ी है. यह न सिर्फ लोगों के व्यक्तिगत यातायात के लिए, बल्कि व्यापारिक और मालवाहन के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है.
वैकल्पिक मार्ग की करें योजना
बिहार पथ निर्माण विभाग व पुल निर्माण निगम की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यात्रा की पूर्व योजना बनाएं, जिससे किसी प्रकार की असुविधा या देरी से बचा जा सके.
ये भी पढ़े: पति करता था शराब के लिए मारपीट, अब पत्नी की संदिग्ध मौत ने खड़े किए कई सवाल
मरम्मत कार्य क्यों जरूरी?
राजेंद्र सेतु वर्षों पुराने ढांचे पर टिका हुआ है. समय-समय पर इसके विभिन्न हिस्सों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य आवश्यक होता है ताकि पुल की संरचना सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहे. इस बार स्पान नंबर 12 की ढलाई कार्य के लिए पुल का एक हिस्सा अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है.