बेगूसराय. डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बिहार से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली महत्वाकांक्षी रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बेगूसराय से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 585 किलोमीटर के करीब होगी. जिसमें से 407.8 किलोमीटर का हिस्सा बिहार राज्य से होकर गुज़रेगा. बिहार में यह एक्सप्रेसवे पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के अलावे बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिलों से होकर गुज़रेगा. इससे इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और विकास की गति को बल मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें