Begusarai News : हड़ताल को सफल बनाने लिए राजद ने कसी कमर

गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान और ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक बाघा स्थित महानगर राजद कार्यालय में आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 8, 2025 10:04 PM
an image

बेगूसराय. गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान और ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक बाघा स्थित महानगर राजद कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो कर रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के नाम पर निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न वर्गों विशेषकर दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब मतदाताओं से दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जो उन्हें मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश है. इसके विरोध में महागठबंधन ने नौ जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से सभी प्रखंडों में संयुक्त रूप से सरकारी कार्यालयों को बंद कराया जायेगा और सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जिला मुख्यालय पर बेगूसराय अंचल, महानगर, मटिहानी और बरौनी का पूर्वी भाग के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. वहां से सरकारी संस्थानों को बंद कराते हुए पावर हाउस एनएच पर धरना दिया जायेगा. राजद की मांग है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगायी जाये. 2024 की मतदाता सूची के आधार पर ही 2025 का चुनाव करवाया जाये. इसके साथ ही बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के निजीकरण और स्थानांतरण पर भी रोक लगाने की मांग की जायेगी. बैठक को व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बूटन साह, राजद नेता प्रभात साह, किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू, झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, सहजानंद यादव ने भी संबोधित किया. नेताओं ने मटिहानी, बेगूसराय सदर, बरौनी प्रखंड के पूर्वी भाग और महानगर के सभी कार्यकर्ताओं से 9:30 बजे जिला परिषद मार्केट में एकत्र होने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version