राजद के बिहार राज्य परिषद सदस्य बने रूपेश यादव

प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत निवासी राजद के पूर्व विधायक स्व उत्तम यादव के पुत्र कुमार रुपेश यादव को राजद के द्वारा बिहार राज्य परिषद सदस्य बनाए जाने पर बछवाड़ा विधान सभा के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:34 PM
an image

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत निवासी राजद के पूर्व विधायक स्व उत्तम यादव के पुत्र कुमार रुपेश यादव को राजद के द्वारा बिहार राज्य परिषद सदस्य बनाए जाने पर बछवाड़ा विधान सभा के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है. बताते चले कि राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश इकाई के पार्टी के राज्य निर्वाची पदाधिकारी पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन द्वारा वर्ष 2025 से 28 तीन साल के लिए कुमार रूपेश यादव का बिहार राज्य परिषद सदस्य बछवाड़ा विधानसभा के लिए मनोनीत किया गया. मनोनयन को लेकर विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई. मनोनयन को लेकर कुमार रुपेश ने कहा कि पार्टी ने यह जिम्मेवारी पार्टी हित में ईमानदारी से कार्य करने और कार्यकर्ताओं के भावना को देखते हुए दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास से यह सम्मान दिया है. मैं उस सम्मान को हमेशा संजोग कर रखूंगा एवं पार्टी के नीति,सिद्धांत, विचार पर चलते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगा. पार्टी ने पूज्य पिताजी बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व उत्तम कुमार यादव को भी यह सम्मान दिया था. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, वरीय राजद प्रदेश उपाध्यक्ष,पूर्व विधान परिषद सदस्य तनवीर हसन, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल एवं तमाम वरीय प्रदेश, जिला के नेताओं के प्रति आभार प्रकट किए. उनके मनोनयन को लेकर प्रदेश, जिला से लेकर बछवाड़ा विधानसभा के सैकड़ों राजद नेताओं ने उनको बधाई दिया. मंसूरचक से राजद के प्रदेश महासचिव रविनंदन सिंह ,जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, राजेश पंडित, सुरेश चौधरी, भगवानपुर से प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, अभिषेक कुमार ,सुजीत कुमार बछवाड़ा से पंचायती राज प्रदेश सचिव उपेंद्र यादव, उदय राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता, गौरव दास, जयप्रकाश यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version