नावकोठी. प्रखंड में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक के चौथे दिन मंगलवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा.हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण आवास निर्माण के निगरानी एवं मूल्यांकन पर असर पड़ा है.आवास निर्माण एवं लाभुकों को दी जाने वाली किस्तवार पेमेंट बाधित है. लाभुकों के जिओटैगिंग,दूसरे एवं तीसरे किस्त के राशि का भुगतान अधर में लटक गया है. ग्रामीण आवास सहायक प्रवीण कुमार ने बताया सगासा संघर्ष समन्वय समिति बिहार एवं राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ बेगूसराय के तत्वाधान में 16 सूत्री मांगों को लेकर 21 जून से प्रखंड के सभी आवास सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार से आवास सहायकों की मांगों में सेवा नियमितीकरण एवं स्थायीकरण,मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि,रिक्त पदों पर बहाली,अनुकंपा का लाभ,नियुक्ति में 25प्रतिशत वेटेज,आयु सीमा में छूट,सेवा पुस्त का संधारण,चिकित्सा सहित अन्य बीमा का लाभ,उच्च स्तरीय कमेटी के अनुशंसाओं को अभिलंब लागू करने,नजदीक प्रखंड में पदस्थापन,बेवजह दमनात्मक कार्रवाई पर रोक सहित अन्य मांग शामिल है. हड़ताल पर जाने वाले सहायकों में अमन कुमार, आलोक कुमार, ललन पासवान, सौरभ कुमार, रामप्रवेश कुमार, प्रकाश मल्लिक, मुकेश कुमार, दीनानाथ कुमार आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें