सत्यम उर्फ छोटू हत्याकांड के मामले में पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत आलापुर गौरा मुख्य ग्रामीण सड़क गौरा चौर भंवरा के साथ 11 जुलाई की अहले सुबह युवक का शव बरामदगी मामले में शनिवार को मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया.

By MANISH KUMAR | July 12, 2025 9:59 PM
an image

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत आलापुर गौरा मुख्य ग्रामीण सड़क गौरा चौर भंवरा के साथ 11 जुलाई की अहले सुबह युवक का शव बरामदगी मामले में शनिवार को मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार ने मृतक पिता अरुण कुमार महतो के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के पिता ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनका छोटा पुत्र लगभग 25 वर्षीय सत्यम कुमार उर्फ छोटू गुरुवार की देर रात अपने उजला रंग अपाचे मोटरसाइकिल से बरात जाने के लिए घर से कह कर निकला. जिसके बाद देर रात उसका मोबाइल बंद आने लगा. सुबह सूचना मिली की गौरा चौर में एक युवक का शव मिला जब वहां पहुंचा तो प्रशासन की उपस्थिति में मृतक युवक का पहचान अपने छोटे पुत्र सत्यम के रूप में किया. घटना से आहत होने के कारण शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में मृतक के पिता ने यह भी कहा है कि उनके मृतक पुत्र का मोटरसाइकिल, दो भर सोने का चेन और उसके पिस लगभग बाइस हजार रूपया नगद का कुछ पता नहीं है. आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि मृतक युवक का बारात जाने से पहले मोबाइल पर किसी से तीखी बहस भी हुई थी. पुलिस से मृतक युवक के पिता ने कार्रवाई कर दोषी की गिरफ्तारी और गायब मोटरसाइकिल, नगद, मोबाइल और जेवरात की बरामदगी की मांग की है. अब मृतक के मोबाईल लोकेशन से ही हत्या की घटना से पर्दा उठ पायेगा. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने कहा मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर किया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं इस संबंध में तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा. पुलिस अपना काम कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version