बेगूसराय: पत्नी को परीक्षा के लिए ट्रेन पकड़ाने जा रहा था पति, स्कॉर्पियो ने कुचला

बेगूसराय: वाजितपुर-रामदीरी बांध पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र कैथमा ढालना के पास मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक आदमी को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए लेकर जा रहा था. घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.

By Prashant Tiwari | June 24, 2025 7:41 PM
an image

बेगूसराय. सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को अनियंत्रित गति से आ रहे स्कॉर्पियो से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना वाजितपुर-रामदीरी बांध पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र कैथमा ढालना के समीप की है. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा दो खूंट निवासी कृष्ण मोहन सिंह उर्फ ढ़ूना के पुत्र निलेश कुमार (35) के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ पानगाछी के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा और गाड़ी मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही सदर बीडीओ रविशंकर कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल, लोहियानगर, मटिहानी, रतनपुर एवं लाखो थाने की पुलिस पहुंची और लोगों समझा-बुझाकर शांत कराया.

पीछे चल रही थी पत्नी इसलिए बच गई उसकी जान 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है निलेश कुमार सिंह की पत्नी स्नेहा कुमारी जीएनएम की तैयारी कर रही है. बुधवार को पटना में उसकी परीक्षा थी. परीक्षा देने के लिए वह राज्यरानी एक्सप्रेस से पटना जा रही थी. इसके लिए निलेश सिंह पत्नी के साथ को ट्रेन पकड़वाने बेगूसराय रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान कैथमा ढ़ाला के समीप पानगाछी की ओर से आ रहे तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो बीआर09आर- 7070 ने निलेश को कुचल दिया, जबकि पैदल पीछे से चल रही पत्नी बच गयी. कुचलने के बाद स्कॉर्पियो चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घटना के बाद लोगों से  बदतमीजी कर रहा था कार मालिक 

घटना के बाद आसपास के लोग जुटे तो स्कॉर्पियो मलिक इन लोगों के साथ बदतमीजी की, जिससे लोग काफी आक्रोशित हो गये. लोगों का कहना है कि हादसे के बाद तुरंत स्कार्पियो चालक अस्पताल ले जाता, तो जान बच सकती थी. लेकिन वह तड़प कर मरते देखता रहा. थोड़ी देर बाद जुटे आसपास के लोग उसे उठाकर एक निजी अस्पताल ले गये, जहां मृत घोषित कर दिया गया. नगर पार्षद प्रतिनिधि राघव कुमार ने बताया कि हमारे नगर निगम क्षेत्र संख्या-18 निवासी ग्रामीण निलेश अपनी पत्नी को जीएनएम का एग्जाम दिलाने के क्रम में ट्रेन पकड़वाने जा रहे थे. इसी दौरान बेतहाशा गति से आ रहे स्कार्पियो ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गयी. परिजनों को मुआवजा और स्कॉर्पियो पर सवार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार कर सजा दिया जाये.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version