शिव शिष्यों ने मनाया दीदी नीलम आनंद काअवतरण दिवस

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के दोहटा गांव स्थित गुरु बहन किरण देवी के आवासीय परिसर में रविवार को शिव शिष्य हरिन्द्रानंद फाउंडेशन बेगूसराय के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई.

By MANISH KUMAR | July 27, 2025 9:09 PM
an image

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के दोहटा गांव स्थित गुरु बहन किरण देवी के आवासीय परिसर में रविवार को शिव शिष्य हरिन्द्रानंद फाउंडेशन बेगूसराय के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र के करीब ग्यारह सौ की संख्या में गुरु भाई और गुरु बहने उपस्थित हुई. जिसमें महागुरु देव महादेव की दया से शिव शिष्या की जननी दीदी नीलम आनंद की 73वां अवतरण दिवस के अवसर पर दीदी नीलम आनंद के बताये गये रास्तों पर चलने को लेकर सभी गुरु भाई और गुरु बहनों को बताया गया. जिसके उपरांत सभी गुरु भाई और गुरु बहनों ने दीदी नीलम आनंद की 73वां अवतरण दिवस के अवसर पर हाथ में अमरूद, सागवान, आम, जामुन, लीची, महोगनी सहित विभिन्न प्रकार के पौधों को लेकर गुरु भाई और गुरु बहनों ने “सांसे हो रही है कम, आओ वृक्ष लगाए हम ” का नारा लगाते हुए बैठक स्थल से मोख्तियारपुर दोहटा बहियार में जाकर वृक्षारोपण कर दीदी नीलम आनंद के बताए गए रास्तों पर चलने की बातें कही. उक्त मौके पर गुरु भाई संजय कुमार, लाल बाबू पासवान, मनोज कुमार, अवधेश पंडित, मनोज कुमार पोद्दार, देवराज यादव, सुरेंद्र यादव , राम प्रवेश राय, गुरु बहन रिंकू देवी, रीना देवी, किरण देवी, रेखा देवी, पूनम देवी, शांति देवी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए गुरु भाई और बहनें उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version