Home बिहार बेगूसराय दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी व मारपीट में छह लोग घायल

दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी व मारपीट में छह लोग घायल

0
दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी व मारपीट में छह लोग घायल

बेगूसराय. गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए पत्थर बाजी और मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र रजमहला चौक सांख के समीप की है. सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. घटना में रामू पासवान के पुत्र नीरज कुमार, राजा कुमार एवं राजन कुमार तथा दूसरे पक्ष से मो हामिद के पुत्र इरशाद, शब्बीर, सोहराब एवं मुख्तार के पुत्र शमशेर आदि चोटिल हुए हैं. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और दोनों पक्ष से घटना के संबंध में पूछताछ किया. एक पक्ष के पीड़ित का कहना है कि मेरा बेटा चाय पीने गया था, तभी उन लोगों ने मेरे पति और बेटे को पीट-पीट कर घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि रात में कुछ लोग मकतब में प्रवेश करके ऊपर का कमरा खोलने का दबाव बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर झगड़ा हुआ. रात में विवाद शांत कर दिया गया. इसके बाद आज सुबह में फिर से दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी की गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसकी जांच पुलिस ने की है, लेकिन विवाद दो समुदाय का रहने के कारण उसे सेफ रखा गया है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि एक पक्ष का कहना है कि रात में कुछ युवक मकतब में घुस गए, जिसमें बहस हुआ था. वह लोग रात में मतलब का कमरा खोलने को कह रहे थे लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया, इसी को लेकर आज दुकान पर दोनों पक्ष में विवाद हुआ. जिसमें एक पत्थर फेंके गए और दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई है. यह झगड़ा दो व्यक्ति के बीच का है और स्थिति सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version