
मशरक. थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बुधवार की शाम एक छेड़खानी मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुअनि नंदन कुमार, पीटीसी प्रमोद कुमार दास और स्थानीय चौकीदार घायल हो गये. घायलों का इलाज मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना को लेकर पुअनि नंदन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस टीम जैसे ही छेड़खानी मामले की जांच करने पप्पू यादव पिता अच्छेलाल राय के घर पहुंची, तभी पप्पू यादव, उनकी पत्नी, पुत्र शैलेश कुमार और दो-तीन अन्य अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और पुअनि की घड़ी भी टूट गयी. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो हमलावर भागने लगे. इस दौरान एक हमलावर पप्पू यादव को पुलिस ने धर दबोचा, जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है