बेगूसराय. जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 22,45,144 मतदाताओं में से 20,17,588 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरा जा चुका है, इनमें 19,48,676 मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी किया जा चुका है. जो कि 86.80 प्रतिशत है. डीएम तुषार सिंगला ने शेष बचे मतदाताओं जिनका गणना प्रपत्र अब तक नहीं भरा गया है, उनकी सूची बीएलओ एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गयी है. इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्धारित समय के पहले कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. वहीं बीएलओ भी लगातार क्षेत्र में लोगों से गणना प्रपत्र भरवाकर वापस लेने का काम कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें