बीहट. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला मंदिर, बीहट जलेलपुर के परिसर में 6-9 अप्रैल तक चार दिवसीय मां शीतला महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. मां शीतला मंदिर के अधिष्ठाता महेश दासजी महाराज ने प्रेस वार्ता कर उक्त आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन छह अप्रैल को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा करेंगे. मां शीतला का विधिपूर्वक पूजन के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया है. सात अप्रैल को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता व जिलाधिकारी तुषार सिंगला महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर होंगे. इसके साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह,हर्ल परियोजना प्रमुख संजय गुप्ता एवं एनटीपीसी के महाप्रबंधक जयदीप घोष, डाॅ सावन कुमार, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, भाजपा नेता रामलखन सिंह, बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजयकुमार, डॉ राजीव कुमार पान, प्रो संतोष दास पान, मुकेश तांती समेत कई गणमान्य प्रतिनिधि सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होंगे. संध्या कार्यक्रम में सात बजे प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी. आठ अप्रैल को महोत्सव में केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार, एमएलसी मोहन लाल गुप्ता, डॉ धीरज शांडिल्य, डॉ रूपक कुमार समेत जिला के वरीय पदाधिकारी संयुक्त रूप से सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात कलाकार ईशरत जहां का कार्यक्रम होगा. वहीं नौ अप्रैल को मंच का उद्घाटन एसडीएम राजीव कुमार, डीएसपी-2 भास्कर रंजन, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरजकांत सहित अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मंच का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद संध्या सात बजे से मशहूर कलाकार इंडियन आयडल फेम रूपम राम्या, चंद्रशेखर मिश्रा, शांति झा एवं कल्याणी मिश्रा का कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से मां शीतला मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. जो भी सच्चे मन से मां की पूज करता है उसकी मनोकामना मां अवश्य पूरा करती है. कार्यक्रम संयोजक कन्हैया सिंह एवं प्रियम रंजन ने बताया कि इसके निमित्त तैयारी की जा रही है. वहीं समाजसेवी डॉ संजय गौतम ने कहा कि यह हम सबों के लिए गौरव और उत्साह का विषय है. इसमें हर किसी को सहयोग करना चाहिए. बीहट मंडल आध्यक्ष यशस्वी आनंद ने जिले व जिले बाहर के लोगों से महोत्सव में भाग लेने की अपील की. कार्यकम की तैयारी में हर्ष राज, निशांत कुमार, बबलू सिंह, रामहित कुमार, गणपति कुमार सहित दर्जनाधिक युवा जी जान से जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है