Home बिहार मधुबनी Madhubani News : सीओ ने पूर्व मुखिया पर मारपीट का आरोप लगाकर दर्ज करायी प्राथमिकी

Madhubani News : सीओ ने पूर्व मुखिया पर मारपीट का आरोप लगाकर दर्ज करायी प्राथमिकी

0
Madhubani News : सीओ ने पूर्व मुखिया पर मारपीट का आरोप लगाकर दर्ज करायी प्राथमिकी

घोघरडीहा.

सीओ शशांक सौरभ ने बसुआरी पंचायत के पूर्व मुखिया के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगा गुरुवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. सीओ ने पूर्व मुखिया पर जान मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. आवेदन में कहा है कि राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन को साथ में लेकर बसुआरी में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन की नापी के लिए उपस्थित थे. इसी दौरान स्थल पर पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति दिगंबर प्रसाद मंडल अपने कुछ समर्थकों के साथ उपस्थित थे. साथ ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता भी उपस्थित थे. स्थल पर कार्यपालक अभियंता एवं मेरे बीच सीमांकन के लिए विचार विमर्श हो रहा था. इसी बीच पूर्व मुखिया दिगंबर मंडल उग्र होते हुए अपशब्द कहने लगे. आक्रामक रूप से मारपीट करने लगे. कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने समर्थकों के साथ मारपीट की. किसी तरह राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन की मदद से वहां से जान बचाकर भागे. पूर्व मुखिया दिगंबर मंडल ने दूरभाष पर बताया कि कार्यपालक अभियंता ने उक्त स्थल को नापी करने के लिए सीओ को कहा. जिस पर सीओ बोले नापी हो चुका है. अब पुनः नापी नही करना है. इसी बात पर सीओ के साथ कहासुनी हो गई. मारपीट करने की बात से इनकार किया. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया दिगंबर मंडल ने भी सीओ शशांक सौरव पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version