बेगूसराय. एसएस108 महंत राम जीवन दास इंटर महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में होंडा कंपनी की ओर से रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो कन्हैया कुमार ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर जगह आत्म सुरक्षा एवं अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी. हम सब जागरुक रहेंगे तभी हमारा समाज जागरूक होगा. आज सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग काल–कलवित हो जाते हैं. इसलिए हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा. होंडा कंपनी के इंचार्ज अभिलाष सिंह ने प्रोजेक्टर पर रोड सेफ्टी से संबंधित लघु फिल्म दिखाकर छात्र एवं छात्राओं को बहुमूल्य जानकारी दी. इस अवसर पर उन्होंने एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया. जिसके विजेता को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों में प्रो मिथुन कुमार, प्रो अरुण कुमार राय, प्रो सुमन कुमारी, प्रो शीला कुमारी पासवान, प्रो रौशनी कुमारी, डॉ नीलम पांडे सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें