बेगूसराय. उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में आज ग्रीष्मकालीन ””””””””समर कार्निवल 2025 का उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. यह कार्निवल विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित एक सप्ताहिक सार्वजनिक आनंद एवं मनोरंजन समारोह है, जिसमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक, रचनात्मक तथा वैज्ञानिक कौशलों को उभारने का सुनहरा अवसर मिलता है. उद्घाटन समारोह की शुरुआत भूमि-पूजन और मशाल यात्रा से हुई, जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र कुमार सिंह (पूर्व विधायक, मटिहानी विधानसभा) गणेश दत्त महाविद्यालय के बर्सर शशिकांत पांडे तथा निदेशक सुमन ‘सौरभ’ ने किया.इस अवसर पर प्राचार्य सिमोन्ता राय, उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडे, गार्गी चौधरी, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी विभू ओझा, अभिनव कुमार, तारकेश्वर झा, वरीय शिक्षक हीरा राय, सोनी कुमारी, संभावना पांडे, शैलेंद्र सिंह, संजीत कुमार, शंकर प्रसाद उपस्थित रहे. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा, “समर कार्निवल बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम है. यह उन्हें किताबों से परे व्यावहारिक जीवन से जोड़ता है. उप-प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल और कला केवल मनोरंजन के साधन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास की आधारशिला है. निदेशक सुमन सौरभ ने कार्निवल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यह पहल न केवल शिक्षा को आनंदमय बनाती है, बल्कि बच्चों में टीम भावना, नेतृत्व और सहिष्णुता जैसे गुणों का विकास करती है. समर कार्निवल के पहले दिन नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने ड्रॉइंग, डांस, म्यूजिक, स्विमिंग, इंडोर और आउटडोर खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इंडोर गेम्स में कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज और लूडो का आयोजन हुआ जबकि आउटडोर खेलों में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल ने माहौल में जोश भर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें