निबंध में तान्या रश्मि व चित्रांकन में आरती ने पाया पहला स्थान

प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन एपीएस प्लस टू स्कूल नावकोठी में मंगलवार को आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | July 22, 2025 9:09 PM
feature

नावकोठी. प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन एपीएस प्लस टू स्कूल नावकोठी में मंगलवार को आयोजित किया गया.इसका उद्घाटन बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने किया. इसमें बदलते बिहार एवं प्रगतिशील बिहार विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा मध्य विद्यालय स्तर पर दो समूहों में बांटा गया था. विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. माध्यमिक स्तर में एपीएस प्लस टू स्कूल नावकोठी की आकृति कुमारी प्रथम रही तो बीएस प्लस टू स्कूल पहसारा बभनगामा के रामकृष्ण कुमार ने द्वितीय मुकाम हासिल किया. मध्य विद्यालय स्तर में पहसारा बभनगामा की अनोखी कुमारी प्रथम रही तो इसी विद्यालय की पूनम कुमारी ने द्वितीय रही. निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीएस प्लस टू स्कूल पहसारा बभनगामा की तान्या रश्मि प्रथम अपग्रेड प्लस टू स्कूल अकहा ररिऔना के आदित्य कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. मध्य विद्यालय स्तर में मध्य विद्यालय पहसारा बभनगामा की ब्यूटी कुमारी प्रथम, अपग्रेड मिडिल स्कूल चक्का की ईशा कुमारी द्वितीय रही. चित्रांकन में ग्रुप 02 की एपीएस प्लस टू स्कूल नावकोठी की आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, साक्षी कुमारी प्रथम, ग्रुप 01 की मनीषा, नेहा, शिवानी, सूर्या, छोटी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. मध्य विद्यालय स्तर में मध्य विद्यालय पहसारा बभनगामा की खुशी कुमारी प्रथम तथा अपग्रेड मिडिल स्कूल चक्का की सुमन कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला आफजाई किया गया. मौके पर हेडमास्टर सरोज कुमार, गणेश झा, अनुप्रिया, राम सुजान सिंह, शंभू महतो, अरूण कुमार मालाकार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version