प्रधान पद पर सफल हुए शिक्षकों को सम्मानित कर दी गयी विदाई

प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दशरथपुर में लगातार बीस वर्ष तीन माह पांच दिन तक बेमिसाल सेवा देने वाली शिक्षिका सुनीता कुमारी एवं शिक्षक संतोष कुमार का प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित उपरांत स्थानांतरित होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया.

By MANISH KUMAR | July 25, 2025 9:40 PM
an image

मंसूरचक. प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दशरथपुर में लगातार बीस वर्ष तीन माह पांच दिन तक बेमिसाल सेवा देने वाली शिक्षिका सुनीता कुमारी एवं शिक्षक संतोष कुमार का प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित उपरांत स्थानांतरित होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अभय कुमार चौधरी ने की. समारोह का विधिवत उद्घाटन सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के साथ किया गया. समरोह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षिका सुनीता कुमारी ने बेमिसाल बीस वर्ष से अधिक इसी विद्यालय में सेवा देकर शिक्षा जगत में एक अलग सा पहंचान बना रखी है. ठीक उसी तरह शिक्षक संतोष कुमार भी शिक्षा का अलख जगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े हैं, जो काबिले तारीफ हैं. शिक्षक व शिक्षिका की स्थानांतरण की खबर सुनकर स्कूल के सभी बच्चे भावुक हो गये. विद्यालय परिवार की ओर से सुनीता कुमारी, संतोष कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह को अमरनाथ कुमार, कुमकुम कुमारी, संजना कुमारी,आशा कुमारी, मीना कुमारी, विकास कुमार, अमीत कुमार, उमाशंकर पासवान सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने संबोधित करते हुए कहा कि द्वि शिक्षक व्यवहार, व्यक्तित्व के धनी हैं. बीस वर्षो तक एक स्कूल में सेवा देने के बाद भी किसी ने अब तक उनके कर्म कर्तव्य पालन में उंगली नहीं उठाया ऐसे महान द्वि शिक्षक का आभाव हर पल कटकता रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version