बेगूसराय. उड़ान परियोजना अंतर्गत सामुदायिक भवन अमरपुर के महादलित टोलों के किशोर-किशोरियों एवं उनके अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला समन्वयक द्वारा गार्गी सहा बाल सुरक्षा पदाधिकारी यूनिसेफ ने कहा कि उड़ान परियोनजा का मुख्य उद्देश्य है महादलित किशोर-किशोरियों को उनके बाल अधिकारों-जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकर एवं सहभागिता का अधिकार से अवगत कराना, शोषण की पहचान कराना तथा हिंसा व शोशण के विरूद्ध सजग करते हुए सरकार की हितकारी योजनाओं से जोड़ते हुए मुख्यधारा से जोड़ने संबंधित जानकारी दी गयी. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम बिहार द्वारा संचालित योजना- डीएचइडब्लू, सखी वन स्टॉप सेन्टर, अल्पावास गृह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं पालनाघर की जानकारी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में महादलित टोलों के किशोर-किशोरियों के साथ-साथ, अभिभावक, स्थानिय विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षिका व आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भी भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें