राकेश हत्याकांड में पुलिस ने एक इनामी नामजद अभियुक्त को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के चर्चित हम प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह का पुत्र राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्या मामले में एक एक इनामी नामजद अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

By AMLESH PRASAD | June 1, 2025 10:22 PM
an image

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के चर्चित हम प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह का पुत्र राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्या मामले में एक एक इनामी नामजद अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. रविवार की सुबह पुलिस ने सलेमाबाद दियारा क्षेत्र में स्थित आजाद चिमनी के समीप छापेमारी कर ज्ञान टोल निवासी रामहरि प्रसाद यादव का पुत्र रॉबिन यादव उर्फ रविन यादव को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है और उसका मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि संदलपुर निवासी राकेश कुमार का विगत 24 मई की शाम अपहरण की घटना के बाद परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 149/25 अंकित कर जिसे अभियुक्त बनाया गया था उसमें रविन यादव भी नामजद है. पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई बेगुसराय, एसटीएफ एसओजी-03 के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में फरार चल रहे अभियुक्तों को ढूंढने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच तकनीकी अनुसंधान सूचना/आसूचना संकलन के क्रम में पता चला कि रविन यादव सलेमाबाद दियारा क्षेत्र के एक चिमनी के समीप मौजूद है. सूचना के आधार पर रविवार की सुबह करीब चार बजे जब पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया तो एक संदिग्ध को पकड़ा गया. जिसके पास अवैध हथियार भी था जिसकी पहचान रविन यादव के रूप में होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा रविन यादव सहित अन्य सभी अभियुक्तों के ऊपर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा रेड छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version