केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला आरोपित तेघड़ा से गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से तकनीकी टीम के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:57 PM
an image

तेघड़ा. समस्तीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से तकनीकी टीम के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा भीर वार्ड सात निवासी लगभग 21 वर्षीय मो मेराज के रूप में की गयी है. हालांकि इस कार्रवाई के बारे में तेघड़ा पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक, पटना साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जानकारों के मुताबिक समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम डीएसपी के नेतृत्व में साइबर थाना की पुलिस ने आरोपित मो मिराज को बेगूसराय जिला के तेघड़ा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाला इंस्टाग्राम आइडी पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूबर ने चिराग पासवान का इंटरव्यू किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूट्यूबर को फॉलो करने वाले टाइगर मिराज ने कमेंट में लिखा 20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ाकर मेरे हाथों हत्या होगी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version