बीहट. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.जिसमें बरौनी डीएवी विद्यालय के बच्चों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलता का परचम लहराया.10वीं की परीक्षा में विद्यालय के कुल 226 बच्चें शामिल हुए,जिसमें अदिति कुमारी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.जबकि पडाला नागा सूर्य तेजा ने 96.4 % अंक प्राप्त कर द्वितीय और अखिल राज ने 95.2% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.10वीं में 18 बच्चों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया. वहीं 15 छात्र-छात्राएं वर्ग 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे,जिसमें सभी सफल घोषित हुए हैं. विद्यालय में सर्वोच्च अंक बीहट के नवीन कुमार की पुत्री सुश्री अंजली कुमारी और किऊल गढ़हरा निवासी मुकेश कुमार झा के पुत्र सुदर्शन कुमार ने 85.2% अंक लेकर संयुक्त रूप से विद्यालय में उच्चतर अंक लाने की श्रेणी में शामिल हुए हैं.वहीं द् सुश्री निधि श्रेया,आनंद गौतम क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.विद्यालय के कुल15 छात्र छात्राओं में से 13 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.इस परिणाम से खुश होकर विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा आप इतने में ही संतुष्ट न हो.आपका लक्ष्य बहुत बड़ा होना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए.उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी.इस अवसर पर वरीय शिक्षक अभिषेक कुमार,नरेन्द्र कुमार , विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री हेमन्त कुमार मिश्रा,शम्भू चौधरी,विकास कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें