नाट्य कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने सीखे अभिनय के गुर

श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली,व इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित 8 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने अभिनय के गुर सीखे.

By MANISH KUMAR | May 24, 2025 9:56 PM
an image

बेगूसराय. श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली,व इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित 8 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने प्रतिभा के गुर सीखे. मौके पर सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी, भाष्कर हज़ारिका, मीनाक्षी ठाकुर, सीनियर मैनेजर कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन ,अर्पिता पटेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित हुए. जिनका स्वागत कार्यशाला में उपस्थित 35 बच्चों ने करतल ध्वनि व मंगलाचरण के साथ किया. तदुपरांत कार्यपालक निदेशक सहित सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर कार्यशाला संयोजक डॉ अमित रोशन, कार्यशाला निदेशक कुंदन कुमार, कार्यशाला की सह निर्देशक सारिका भारती, चंदन कुमार सोनू ने सम्मिलित रूप से किया. श्री सत्यप्रका ने सभी बच्चों को कार्यशाला में प्रयुक्त होने वाले स्टेशनरी का वितरण किया और बच्चों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा बच्चे कोड़े कागज़ की तरह होते हैं इनपे कोई भी रंग चढ़ाया जा सकता है. हमें भी कला से काफी लगाव रहा है.बच्चे इन तीस दिनों में कला की बारीकी सीखे और उसे खुद में उतारने की कोशिश करें. आइओसीएल इस तरीके के कार्यक्रम को लगातार करवाती रहती है. कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version