जर्जर दो प्रमुख सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के दो अलग-अलग वार्डों में बहुप्रतीक्षित जर्जर सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार द्वारा किया गया.

By MANISH KUMAR | June 8, 2025 9:51 PM
an image

बेगूसराय. बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के दो अलग-अलग वार्डों में बहुप्रतीक्षित जर्जर सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार द्वारा किया गया. यह कार्य बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है. बताया जाता है कि इन सड़कों की हालत पिछले कई वर्षों से अत्यंत जर्जर थी. कीचड़, गड्ढे और धूल-धक्कड़ ने आम नागरिकों की दिनचर्या को बाधित कर रखा था. स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार की गई माँग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने इस मुद्दे को अपने प्रयासों से कार्यारंभ कराया. जिन सड़काें का शिलान्यास किया गया है उसमें नगर निगम बेगूसराय अन्तर्गत वार्ड संख्या 42 में शंभु सिंह के घर से लेकर दामोदर सिंह के घर होते हुए शर्मा टोली तक 34,78,132/ से सड़क निर्माण कार्य एवं नगर निगम बेगूसराय अन्तर्गत वार्ड संख्या 31 में हनुमान मार्केट के सामने से होते हुए अरुण सिंह के घर होते हुए मन्नू भाई पटेल के घर तक 29,08,799/ से सड़क निर्माण कार्य शामिल है. विधायक श्री कुमार ने मौके पर कहा कि जनता की तकलीफ मेरी अपनी तकलीफ है. इन दोनों सड़कों की हालत को लेकर मुझे स्थानीय लोगों ने कहा और आज सुखद अनुभव हो रहा है कि अब यह कार्य धरातल पर आ रहा है. वहीं जनता ने विधायक श्री कुंदन कुमार का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों से वे इन जर्जर सड़कों से परेशान थे. कई बार विभागीय अधिकारियों व प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ. आज विधायक के प्रयास से यह काम शुरू हो रहा है, जो कि निश्चित ही प्रशंसनीय है. मौके पर जिला महामंत्री कुंदन भारती , भाजपा नेता रूपेश गौतम, नगर मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर व मिथलेश , देवानंद पासवान, मुकेश कुमार, अभिषेक, प्रियंका कुमारी, रेखा देवी, रमेश, संतोष,आलोक समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version