पटवा बाजार पर बदले गये ट्रांसफार्मर भी निकला खराब, उपभोक्ता हो रहे हलकान

उपभोक्ता हो रहे हलकान

By SHUBHASH BAIDYA | July 17, 2025 9:36 PM
feature

धोरैया. विभागीय लापरवाही के कारण पटवा बाजारवासी को पिछले करीब एक सप्ताह से बिजली की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. लोगों को बिजली नहीं रहने से पेयजल की भी समस्या हो रही है. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सोमवार को जले ट्रांसफार्मर को बदला गया, लेकिन बदला गया ट्रांसफार्मर भी खराब निकला. ट्रांसफार्मर खराब निकलने की सूचना जेई व एसडीओ को स्थानीय बाजारवासी के द्वारा दिया गया है, लेकिन गुरुवार की शाम तक कोई पहल नहीं किया गया है. स्थानीय बाजारवासी ने बताया की ट्रांसफर्मर अगर लगाया भी गया तो वो खराब निकला. विभाग जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर नहीं करती है तो हम बाजारवासी डीएम को आवेदन देंगे. वहीं जेई सीबी दास बताया की शुक्रवार को ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version