प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

राजकीयकृत अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) बेगूसराय में शनिवार को सीआरसी स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम के विजयी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 31, 2025 9:31 PM
an image

बेगूसराय. राजकीयकृत अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) बेगूसराय में शनिवार को सीआरसी स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम के विजयी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर शिक्षक व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार का शिक्षा बजट बड़ा है. उन्होंने कहा कि 317 हजार करोड़ रुपये के बजट में 61 हजार करोड़ रुपये बिहार सरकार शिक्षा पर खर्च करती है. छात्र-छात्राओं से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इतना खर्च इसलिए किया जाता है कि आप पढ़ सकें. उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए कई सवाल भी पूछे. कहा शिक्षा हो या खेल, सफलता के लिए नियमित अभ्यास की जरूरत होती है. मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने किया. इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद बबन प्रसाद सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, मध्य विद्यालय नागदह के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, भारत स्काउट और गाइड के संगठन आयुक्त हरिकांत चौधरी, प्रशिक्षक विनोद कुमार, वरीय शिक्षक हेमंत कुमार जायसवाल, कल्पना कुमारी, श्वेता कुमारी, रामप्रसाद राम, सुधीर कुमार, ज्ञानीशंकर नाथ राय,कार्यालय कर्मी राजकुमार, शोभा कुमारी, चंद्रचूड़ पोद्दार सहित दर्जनों अभिभावक सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच भारत स्काउट और गाइड के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए बच्चों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कबड्डी अंडर 14 गर्ल्स में मध्य विद्यालय नागदह विजेता तथा उप विजेता मध्य विद्यालय चारुग्राम एवं कबड्डी अंडर 14 बॉयज में विजेता मध्य विद्यालय नागदह तथा उपविजेता अयोध्या उच्च विद्यालय ज्ञान भारती, कबड्डी अंडर 16 गर्ल्स और बॉयज के दोनो वर्गों में अयोध्या उच्च विद्यालय ज्ञान भारती की टीम विजेता बनी. वॉलीबॉल अंडर 16 बॉयज में अयोध्या उच्च विद्यालय ज्ञान भारती की टीम विजेता रही. विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आगत अतिथियों का सम्मान विद्यालय परिवार के द्वारा अंग वस्त्र और पौधा देकर किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version