मीटिंग के माध्यम से एजेंसी से निष्पादित कार्यों की हुई समीक्षा

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में गुरूवार को बेगूसराय आयोजना प्राधिकार क्षेत्र अन्तर्गत चयनित एजेंसी द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा स्टेक होल्डर मीटिंग के माध्यम से की गयी.

By MANISH KUMAR | July 24, 2025 9:03 PM
an image

बेगूसराय. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में गुरूवार को बेगूसराय आयोजना प्राधिकार क्षेत्र अन्तर्गत चयनित एजेंसी द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा स्टेक होल्डर मीटिंग के माध्यम से की गयी. समीक्षा समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी. समीक्षा में विभाग द्वारा चयनित एजेंसी डीडीएफ कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा बेगूसराय आयोजना क्षेत्र का जीआईएस आधारित मास्टर प्लान-2041 के तह्त स्टेज-2 से स्टेज-4 तक के निष्पादित कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा समग्र एवं सुनियोजित विकास हेतु तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान की प्रक्रिया निरंतर प्रगति पर है. वर्तमान में मास्टर प्लान के द्वितीय स्टेज से चतुर्थ स्टेज चरण तक की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. इस द्वितीय चरण में शहर की वर्तमान भूमि उपयोग की स्थिति का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया। सर्वे, उपग्रह चित्रण, जीआईएस तकनीक तथा राजस्व मानचित्रों के माध्यम से आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सार्वजनिक, परिवहन व हरित क्षेत्रों की पहचान की गई. तृतीय चरण में डाटा विश्लेषण प्रस्तुतीकरण द्वारा दिखाया गया। भविश्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज, कचरा प्रबंधन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन की योजन तैयार की गई. चतृर्थ चरण में शहर के विभिन्न क्षेत्रों को आवासीय, वाणिज्यिक, आद्योगिक, हरित क्षेत्र, संस्थागत उपयोग, परिवहन नेटवर्क आदि के रूप में निर्धारित किया गया हे. यह प्रस्तावित योजन आने वाले 15-20 वर्शों के लिए शहर की विकास दिशा और स्वरूप को तय करेगी. जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ बिन्दु पर सुझाव दिया गया जिसपर एजेन्सी द्वारा बताया गया कि रिपोर्ट सुधार कर प्रस्तुत की जाएगी. बैठक में नगर आयुक्त, सोमेश बहादुर माथुर, सहित सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक, डीडीएफ कन्सल्टेंट के सभी प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के सभी स्टेक होल्डर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version