मनरेगा में वित्तीय अनियमितता के आरोप की होगी जांच, डीडीसी ने दिया निर्देश

प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में बिना काम कराये 08 लाख 72 हजार 342 रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है.

By MANISH KUMAR | July 22, 2025 9:45 PM
feature

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में बिना काम कराये 08 लाख 72 हजार 342 रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. योजना वर्ष 2021-22 योजना के तहत का है. बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के लोदियाही गांव निवासी संजय राय ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेगूसराय समेत अन्य पदाधिकारी को मनरेगा योजना में धांधली की शिकायत की थी. उन्होंने आवेदन में बताया कि वर्ष 2021-22 के तहत मनरेगा के योजना संख्या आइडी 051700908/ एलडी /20360052 के तहत शिव मंदिर प्रांगण के चारों तरफ प्राक्कलन राशि 9,54,780 रुपये की राशि से मिट्टी भराई योजना का योजना चलायी गयी. उक्त योजना में संवेदक के द्वारा 8,72,342 रुपये की निकासी की गयी. लेकिन स्थल पर पच्चास हजार रुपये भी खर्च नहीं किया गया. उन्होंने मनरेगा योजना में व्यापक पैमाने पर संवेदक व पदाधिकारी के मिलीभगत से किए जा रहे भष्ट्राचार की जांच करने की मांग की. स्थानीय लोगों की माने तो कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां मनरेगा के तहत योजना चलाया जा रहा है और संवेदक मनरेगा पदाधिकारी से मिलकर राशि लाखों रूपये की निकासी कर ली गयी, लेकिन आज तक वहां हजारों रुपये का काम नहीं हुआ है. मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यस्थल पर ना तो बोर्ड लगाया जाता है और ना ही कार्यस्थल का एनओसी लिया जाता है, उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में लूट-खसोट तो आम बात हो गयी है, लोग डर से योजना का खिलाफ करना नहीं चाहते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मिलकर सरकारी काम में बांधा व रंगदारी मांगने जैसे संगीन मामले में फंसा सकते हैं. इस कारण कोई भी ग्रामीण लूट खसोट का विरोध करना नहीं चाहते हैं लेकिन बछ्वाड़ा प्रखंड के अन्तर्गत मनरेगा योजना से चलाए जा रहे योजना की जांच की जाय तो करोड़ों नही अरबो रूपये का घोटाला सामने आ सकता है.मामले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेगूसराय ने संज्ञान लेते हुए अपने पत्रांक 1501 व दिनांक 3/07/25 को जिला अंकेक्षण प्रबंधक सहायक अभियंता मनरेगा को जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के शिव मंदिर के प्रांगण में मनरेगा योजना से किए गये अधूरे कार्य की जांच की जाय.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version