आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 9:57 PM
an image

खोदावंदपुर. पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीतेश कुमार, प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार, महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी, उपासना कुमारी, संजू कुमारी, डाटा ऑपरेटर तपेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के समग्र विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों में मौजूद गंभीर तीव्र कुपोषण व मध्यम कुपोषण सहित सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही सीडीपीओ के द्वारा बताया गया कि खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत 102 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत नवचेतना और आधारशिला जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. प्रशिक्षण में बच्चों के प्रारंभिक बाल अवस्था देखभाल व शिक्षा पर विस्तार से बताया गया. वहीं डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर प्रेम कुमार ने 12 जानलेवा बीमारियों के बारे में जानकारी दी. कौन से बीमारी के लिए जो टीका दिया जाएगा, उसके बारे में विस्तार से बताया गया. सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को टीकाकरण वेक्सीन के बारे में भी जानकारी दी गयी और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने पोषक क्षेत्र में शत-प्रतिशत 0 से 16 वर्षों के बच्चों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया. मौके पर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version