चोरी के दो मोबाइल व सोना के ढोलना के साथ तीन युवक गिरफ्तार

बरौनी जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत की संयुक्त कार्रवाई में तीन युवकों को दो चोरी का मोबाइल एवं एक सोना का ढ़ोलना के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By MANISH KUMAR | July 27, 2025 9:22 PM
an image

बरौनी. बरौनी जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत की संयुक्त कार्रवाई में तीन युवकों को दो चोरी का मोबाइल एवं एक सोना का ढ़ोलना के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम राज्यरानी एक्सप्रेस डाउन ट्रेन संख्या 12568 से शाम लगभग तीन बजे बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर चढ़ने उतरने के क्रम में यात्रियों द्वारा चोर चोर का आवाज सुनकर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी और जवान दौड़कर भागते हुए तीन संदिग्ध युवक को प्लेटफॉर्म संख्या तीन के उत्तर तरफ से हिरासत में लिया. पूछताछ एवं चेक करने पर बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत छोटी बलिया मिसी टोला वार्ड पांच निवासी लगभग 27 वर्षीय को चोरी के एक सोना का ढ़ोलना एवं एक स्मार्ट मोबाइल, रिफाइनरी थाना केशावे वार्ड सात निवासी लगभग 24 वर्षीय बाबू शाह उर्फ सोनी को एक मोबाइल एवं समस्तीपुर जिला के उजियारपुर बेलारी वार्ड 13 निवासी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि सिंघौल थानाक्षेत्र अंतर्गत नागदह वार्ड तेरह निवासी अखिलेश शाह भी उनके साथ था जो महिला का गहना ले भगा गया. पीड़ित दो महिलाओं ने भी इन अभियुक्तों की पहचान की है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में इन सभी अभियुक्तों को गाड़ी के दरवाजा पर भीड़ में महिला का गला का सोने का माला चोरी करते देखा गया है. रेल पुलिस उक्त मामला में प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version