बखरी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी

बखरी नगर क्षेत्र के शकरपुरा चौक पर दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

By MANISH KUMAR | July 17, 2025 8:19 PM
an image

बखरी. बखरी नगर क्षेत्र के शकरपुरा चौक पर दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना गुरुवार की सुबह होने की बात कही जा रही है. जहां बखरी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया हैं.घायलों में खगड़िया जिला के बहादुरपुर गांव निवासी मो इसराफिल के 18 वर्षीय पुत्र मो तुफैल व जगमोहरा घाट निवासी आडवाणी राम का पुत्र अवधेश कुमार तथा एक अन्य युवक शामिल है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक अलग-अलग बाइक से थे.एक बहादुरपुर से बखरी तो दूसरा बखरी से शकरपुरा जा रहे थे. घटनास्थल पर सड़क के तीखे मोड़ के कारण एक दूसरे को नहीं देख सके थे. जिससे वे घटना का शिकार हो गए.परिजनों ने बताया कि अवधेश अपने ननिहाल शकरपुरा आया हुआ था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version