बाबा हरिगिरिधाम में जलाभिषेक के लिए आज उमड़ेंगे कांवरिये

प्रथम सोमवारी पर हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:53 PM
an image

गढ़पुरा. प्रथम सोमवारी पर हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है. रविवार को एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, डीएसपी कुंदन, सीओ राजन कुमार एवं गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने हरिगिरिधाम का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने कच्छप गति से चल रहे पंडाल निर्माण, लाइटिंग, तोरण द्वार समेत विभिन्न कार्यों का समीक्षा किया एवं संवेदक को कड़ी फटकार लगाई. एसडीओ ने बचे हुए सभी कार्य अभिलंब पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया है. उन्होंने बताया कि अगर समय पर कार्य पूरा नहीं होता है तो संवेदक की राशि काटी जाएगी और इससे भी नहीं होगा तो ऐसे संवेदक को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा. इधर धाम समिति को भी बताया गया है कि संवेदक से जो काम नहीं हो पता है उसे समिति स्तर से करवाया जाए जिसका राशि जिला से दिलवाया जाएगा. डीएसपी ने थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था को लेकिन आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. दुसरी तरफ सेल्फ डिफेन्स एवं स्थानीय युवाओं को सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सहयोग में लगाने को कहा गया है.

नहीं होगी वीआइपी जलाभिषेक की व्यवस्था

सुरक्षा में तैनात रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी

श्रावणी मेला के भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. हरिगिरिधाम विकास समिति के अध्यक्ष सह बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि शिव भक्त श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं बड़े पैमाने पर जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसमें महिला एवं पुरुष कांस्टेबल के अलावे जिले भर के विभिन्न थाने की पुलिस भी ड्यूटी हरिगिरिधाम गढ़पुरा में लगाई गई है. इसको लेकर डीसीपी ने सभी पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग भी किया. जहां-जहां जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी उसे आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी को दिया गया है.

स्केनर के माध्यम से भी दान दे सकेंगे श्रद्धालु

23 वर्षों से प्रत्येक सोमवारी को आते हैं दंडी बम

बाबा के प्रति बढ़ते आस्था से मंदिर में श्रद्धालुओं की तादाद में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रही है. इसी सिलसिले में गढ़पुरा पंचायत के धरमपुर निवासी गणपति चौरसिया ने मिशाल क़ायम किया है. श्री चौरसिया लगातार 23 वर्षों से सावन मास के प्रत्येक सोमवारी को दंड प्रणाम देते हुए बाबा हरिगिरिधान पहुंचते हैं एवं जलाभिषेक करने के बाद पूरे दिन मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रहते हैं. बताते चले कि करीब 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर वर्ष 2002 से ही ये हरिगिरिधाम को पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि भगवान भोले की कृपा एवं उनके आशीर्वाद से ही हम यह काम कर पाते हैं. निश्चित ही यहां बाबा का बहुत बड़ा यस है जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version