Home बिहार बेगूसराय नयागांव गंगा घाट पर मिला ट्रैक्टर ड्राइवर का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

नयागांव गंगा घाट पर मिला ट्रैक्टर ड्राइवर का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

0
नयागांव गंगा घाट पर मिला ट्रैक्टर ड्राइवर का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

मटिहानी. नयागांव थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर रविवार की सुबह नाव से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान लाखों थाना क्षेत्र सूजा निवासी रामशरण महतो के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ भगत के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि विकास ट्रैक्टर का चालक था. उनलोगों ने ट्रैक्टर मालिक पर विकास की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाना लगाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक के भाई अजय महतो ने ट्रैक्टर मालिक नयागांव निवासी रामप्रीत सिंह एवं उनके पुत्र अभिमन्यु कुमार व अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि विकास कुमार नयागांव निवासी रामप्रीत सिंह के यहां कई वर्षों से ट्रैक्टर चलाता था एवं घर का कार्य भी किया करता था. परिजनों का आरोप है कि विकास कुमार से अवैध कार्य करवाना चाहता था. विकास कुमार ने इन्कार कर दिया. इसी से खफा होकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. हालांकि, स्थानीय लोग बताते हैं कि ट्रैक्टर मालिक के पुत्र अभिमन्यु कुमार के द्वारा रात्रि में मोबाइल के माध्यम से विकास के परिजनों को सूचना दी थी कि विकास कुमार की तबीयत खराब हो गयी है. बाद में यह भी सूचना दी कि विकास कुमार की मौत हो गयी है. मैं उसका शव लेने आ रहा हूं. रविवार की सुबह जब शव लेकर रामप्रीत सिंह एवं अन्य लोग नयागांव गंगा घाट आये, पुलिस एवं परिजनों को देखकर शव को नाव पर ही छोड़कर फरार हो गये. इस बाबत नयागांव थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव पर कहीं बाहरी चोट का निशान नहीं है. उसके कान एवं आंख से खून आ रहा था. यह हत्या है या समान मृत्यु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद विकास का शव सूजा पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों के करूण-क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुलिस अधीक्षक से मामले में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version