
रिविलगंज. नगर पंचायत के बूथ संख्या 79 व 80 पर मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में पीएम मोदी के 123 वें एपिसोड को सुना गया. इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, रिविलगंज प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20 सुत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनधि संतोष सिंह, रामनारायण सिंह, विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवलेश सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष सिंह, रामानुज सिंह, वीर बहादुर सिंह, आशु सिंह, दहाउर सिंह, बूटन सिंह, हरेराम सिंह आदि शामिल थे. मन की बात में प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी का चर्चा करते हुए कहा कि लोगों के अधिकार को छीना गया. जार्ज फर्नांडिस जैसे व्यक्ती को जंजीरों में बांधा गया. प्रेस की आवाज को दबाया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि योग की ताकत को दुनिया ने समझा है. उन्होंने खाने वाले तेल को 10 प्रतिशत को कम करने की सलाह दी ताकि गंभीर बीमारी एवं मोटापा कम किया जा सके. विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से कार्यकर्ताओं और जनता को काफी लाभ मिलता है. श्री चौहान ने कहा कि मन की बात के पीछे जनता को जानने, समझने का भी बहाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है