Dhanbad News : राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा का तृतीय राज्यस्तरीय अधिवेशन झरिया आरएस गार्डन में रविवार को संपन्न हुआ. अध्यक्षता सैयद मुहीबुद्दीन आलम तथा संचालन राजेश रवि ने किया. मुख्य अतिथि काज़ी मतिनुल हसन ने कहा कि भारत के शासक जातियों का कार्यपालिका, न्यायपालिका ,व्यवस्थापिका और मीडिया पर कब्जा है. जस्टिस राजेंद्र सच्चर की रिपोर्ट के अनुसार मुसलमानों की हालत एससी-एसटी से शैक्षिक, राजनैतिक और आर्थिक स्थिति बदतर हो गयी है. विशिष्ट अतिथि चक्रधर रावण ने कहा कि मुसलमान को शरीयत के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में मो मक़सूद, शाहिद रजा, यास्मीन लाल, अजमेरी खातून, मजीद अंसारी, ओम प्रकाश राम, कामेश्वर साव, विजय प्रताप भारती आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें