बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की अहले सुबह बरगद का पेड़ गिर जाने के कारण करीब पांच घंटों तक यातायात बाधित हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा यातायात बाधित होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे में पेड़ को एनएच 28 से काटकर हटाया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से यातायात पुनः बहाल कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात मुसलाधार बारिश के कारण अचानक एनएच 28 के किनारे लगा बरगद का पेड़ सड़क पर जा गिरी. जिस कारण यातायात पुर्ण रूपेण बाधित हो गया. यातायात बाधित के कारण सड़क के दोनों किनारे करीब पांच-पांच किलोमीटर तक जाम हो गया. घंटो तक वाहनों में बैठे यात्री समेत देवघर जाने वाले श्रद्वालुओं को फजीहत झेलना पड़ा. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी जिसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से बरगद पेड़ काटकर हटाया .जिसके बाद पुलिस ने यातायात चालू कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें