डिवाइडर से टकराकर ट्रक पलटा, चालक घायल

थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के एनएच 28 पर शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | June 13, 2025 10:02 PM
feature

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के एनएच 28 पर शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बेगूसराय की तरफ जा रही तेज रफ़्तार ट्रक चिरंजीवीपुर पहुंचते ही एनएच 28 पर बने डिवाइडर से टकरा कर एनएच 28 पर पलट गया. जिस कारण एनएच 28 ट्रक पलटने से जाम लग गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त ट्रक को एनएच 28 से हटाकर आवागमन शुरु कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर बने डिवाइडर पर आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहते हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा सड़क दुर्घटना को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा सड़क रहने के कारण एनएच 28 पर सुरक्षा की दृष्टीकोण से डिवाइडर पर लाइट स्टीकर की व्यवस्था करना था, लेकिन लाइट स्ट्रीकर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण रात्रि के समय डिवाइडर का पता नहीं चल पाता है और सड़क दुर्घटनाएं होती है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि चिरंजीवीपुर गांव स्थित एनएच 28 पर डिवाइडर के समीप ब्रेकर की व्यवस्था कराया जाय. जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version