बेगूसराय. जिले में दो आरओबी का निर्माण कराया जायेगा. बिहार सरकार ने बरौनी रेलवे स्टेशन से तिलरथ रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग 61 राजवाड़ा के ऊपर आरओबी निर्माण कराने के लिये एवं बरौनी-तेघड़ा रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग 7बी में बरौनी अम्बे सिनेमा के पास के पास आरओबी निर्माण कराने हेतु स्वीकृति दे दी गयी है. इस बात की जानकारी जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गयी. 3 जून को मंत्रिपरिषद् की बैठक में बेगूसराय जिला अंतर्गत उपरोक्त दोनों आरओबी निर्माण के लिये प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पथ निर्माण विभाग द्वारा लेवल क्रॉसिंग 7बी पर आरओबी निर्माण के लिये राज्यांश मद से 34 करोड़ 52 लाख 46 हजार सहित कुल 146 करोड़ 36 लाख 52 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. साथ ही लेवल क्रॉसिंग 61 पर आरओबी निर्माण के लिये राज्यांश मद से 30 करोड़ 76 लाख 38 हजार सहित 66 करोड़ 39 लाख 51 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. बतातें चलें कि बरौनी जंक्शन बेगूसराय जिला सहित उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. यहां पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन होता है तथा भारत के विभिन्न शहरों में जाने के लिये लोगों को बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन आना पड़ता है. जिस कारण जंक्शन के दोनों छोर पर स्थित लेवल क्रॉसिंग पर लगातार ट्रेनों के आवागमन से हमेशा रेल्वे फाटक बंद रहती है, जिससे स्थानीय लोगों सहित बरौनी स्टेशन से ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है एवं समय की बर्बादी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें