मृतकों के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री

विगत 18 जून को सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार लड़कों की हुई मौत की हृदय विदारक घटना के आलोक में शनिवार को केद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह नुरुल्लाहपुर गांव पहुंचे.

By MANISH KUMAR | June 21, 2025 9:53 PM
an image

खोदावंदपुर. विगत 18 जून को सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार लड़कों की हुई मौत की हृदय विदारक घटना के आलोक में शनिवार को केद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह नुरुल्लाहपुर गांव पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर इस घटना पर अपना दुख जताया. बेगूसराय सांसद ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ हैं. उन्होंने गरीब परिवार से जुड़े सभी चार मृतकों के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों की स्थिति खतरनाक होने और इससे बराबर लोगों के डूब जाने की घटना होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दिया. ग्रामीणों ने बूढ़ीगंडक नदी के घाटों को अच्छा बनवाये जाने की मांग केंद्रीय मंत्री से किया, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो. सांसद श्री सिंह ने स्थानीय लोगों को घाटों की इस समस्या का स्थायी समाधान जिला प्रशासन से मिलकर करवाने का भरोसा दिया. मौके पर नगर विधायक कुंदन कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, थानध्यक्ष मिथिलेश कुमार, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, उप प्रमुख नरेश पासवान, पंसस जुनैद अहमद उर्फ राजू, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विकास भारती, बीजेपी नेता अजय कुमार, राजीव कुशवाहा, सत्य नारायण शर्मा, डॉ रंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता अवनीश कुमार वर्मा, मो. अखलाक अहमद, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, राजन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. बताते चलें कि पिछले बुधवार को बूढ़ीगंडक नदी में नहाने गये नुरुल्लाहपुर गांव के कल्लर दास के 11 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, राम शोभित दास के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं चांदसी दास के जुडवां पुत्रों 20 वर्षीय अभिषेक कुमार एवं अविनाश कुमार की मौत नदी के गहरे पानी में डूबने से हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version