
बरौनी. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार की शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार, फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार, उपेंद्र सिंह एवं महिला एवं पुलिस बल उपस्थित थे. तेघड़ा डीएसपी एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में फुलवड़िया थानाक्षेत्र के वाटिका चौक, मिरचैया चौक, सिंधिया चौक, तारा अड्डा एवं एनएच 28 बगराहाडीह के पास दो पहिया एवं चार पहिया वाहन का सघन चेकिंग किया गया. इस दौरान वाहन चालक को ट्रेफिक नियम का पालन के साथ हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन के आवश्यक कागजात पास में रखने की सलाह के साथ. वाहन चालक को ट्रैफिक नियम के अनुसार हार्न, ग्लास फिल्म, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस का ध्यान रखकर वाहन चलाने की अपील की गयी. वहीं डीएसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियम के साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सकता है लोग सर्तक होकर वाहन चलावें. वहीं वाहन चेकिंग देखकर मनचलों और वैध कागजात लेकर वाहन नहीं चलाने वाले इंतजार करते एवं दूसरा मार्ग बदलकर जाते देखे गये. वहीं डीएसपी तेघड़ा ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता में काफी सहायक है वहीं सड़क दुर्घटना में भी कमी होती है. जीवन बहुमूल्य है धैर्य रखें. वहीं डीएसपी ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले एवं ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार और लहेरियाकट बाइक गिरोह पर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है