Home बिहार बिहारशरीफ 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

0
25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 25 हज़ार का इनामी और टॉप-10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी बल्ले यादव उर्फ प्रीतम कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी बिहार थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत नकटपुरा गांव से की गई. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी बल्ले यादव अपने घर पर मौजूद है. सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. बल्ले यादव के विरुद्ध नालंदा जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था. जिला पुलिस द्वारा बनाए गए टॉप-10 अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल था. गिरफ्तारी टीम में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, पुअनि सुशील कुमार पासवान, रविकांत मरांडी, पवन कुमार, सअनि राकेश कुमार सिंह, सिपाही सोनू कुमार, गौरव कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version