भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अस्थायी रूप से बंद होने की वजह से निर्माण कार्य स्थल पर हरिचक के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि हरिचक गांव में पंचायत सरकार भवन का चल रहे निर्माण कार्य का रोक लगाने के कारण हमलोग आज आंदोलन की राह पर आ चुके हैं. लोगों का कहना है कि हरिचक गांव में ही संजात पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो. लोगों ने कहा कि रुके हुए निर्माण कार्य का अविलंब निर्माण कार्य शुरू किया जाये, नहीं तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य हैं. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने हरिचक गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कार्य स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर तत्काल मामले को शांत करवाए. उन्होंने कहा कि तेघड़ा एसडीएम के द्वारा तत्काल पांच दिनों के लिए निर्माण कार्य का रोक लगाया गया है, संजात व हरिचक गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठ कर मामले को शांत करवा कर पुनः निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संजात के लोगों को भी असंतुष्ट नहीं किया जायेगा, उनके लिए भी सरकार अपना योजना लेकर आ गयी है, इसलिए दोनों पक्ष शांति बनाये रखें.
संबंधित खबर
और खबरें